सोजत। सांसद खेल महोत्सव सोजत विधानसभा स्तरीय 19 वर्ष व 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शनिवार से पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत सिटी में शुरू हुई ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जुगल किशोर निकुंम, जिला सहसंयोजक सांसद खेलकूद महोत्सव,दलपत सिंह सांखला सीबीईओ ,श्यामलाल जी विधानसभा संयोजक भंवरलाल सेनचा जिला उपाध्यक्ष, पंकज त्रिवेदी ,प्रफुल्ल ओझा ,कन्हैया लाल ओझा उप प्रधान ,रमेश जांगिड़ ,गौतम पार्षद ,राजेंद्र शर्मा, विकास गहलोत ,धीरज पार्षद, मोहनलाल जाट ,दलपत सीरवी मंडला सरपंच ,एसबीओ मोहम्मद रफीक ,बगदाराम, प्राचार्य एवं संयोजक राकेश कश्यप, प्रधानाचार्य कालूराम, सुनीता सांदु ,सुरेश बोराणा , जय करन योगेश सुरेडिया दामोदर लाल चौहान विक्रम सिंह ने किया।

सभी अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया ।सोजत ब्लॉक के विभिन्न पंचायतो ,कलस्टर एवं शहरी क्षेत्र के विजय खिलाड़ियों ने भाग लिया ।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह ने सांसद खेल महोत्सव में खेलो इंडिया फिट इंडिया अभियान को सफल बनाने एवं महोत्सव को ऐतिहासिक बनाये।
प्राचार्य एवं संयोजक राकेश कश्यप ने प्रतियोगिता का परिचय एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।जिला सहसंयोजक श्यामलाल गहलोत ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने स्वदेशी और खेल को मुख्य धारा से जोड़ने को प्रोत्साहित किया। प्रफुल्ल ओझा ने फिट युवा फॉर विकसित भारत एवं बालिकाओं को खेल प्रति उत्साह एवं रुचि जागृत करने की बात कही ।कार्यक्रम का सफल संचालन पप्पू कुमार जीनगर ने किया ।

कार्यक्रम में राजेंद्र जोशी ,कुसुम लखेरा, उदाराम सीरवी ,सुरेंद्र व्यास ,सुरेंद्र परिहार ,पंकज शर्मा ,रामबाबू ,मुकेश कुमार ,बाबूलाल सीरवी ,फकीर खान ,रमेश चंद्र चौधरी, रमेश त्रिवेदी ,सुनीता वैष्णव ,बिंदु बोहरा विष्णु लाल माणक लाल एवं ईश्वरी देवी उपस्थित थे।
