जोधपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन शुक्रवार को भव्य रूप से हुआ। राजस्थान सरकार के मंत्री के.के. बिश्नोई मुख्य अतिथि रहे। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देशभर के 15 राज्यों से 600 से अधिक पत्रकारों ने भाग लेकर पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, चुनौतियों और संगठन की भूमिका पर गहन मंथन किया।

समारोह में जोधपुर इकाई की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण जिलाध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में हुआ। शपथ दिलाने का कार्य महंत प्रताप पुरी जी ने किया। इस अवसर पर पत्रकार हितों को केंद्र में रखकर तैयार संकल्प पत्र का भी विमोचन किया गया।

संकल्प पत्र के अनुसार—
किसी भी पत्रकार साथी के दुर्घटना/बीमारी में ₹25,000 की तत्काल सहायता।
निधन पर परिजनों को ₹50,000 की सहयोग राशि।
पत्रकार की पुत्री के विवाह पर ₹1,00,000 की सहायता राशि।
जोधपुर में विवाह होने पर मैरिज गार्डन/पैलेस पर 75% छूट।
सभी पत्रकारों का पूर्ण वित्तपोषित दुर्घटना बीमा संगठन द्वारा।
अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए संतोष कुमार चतुर्वेदी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, महापौर वनिता सेठ, भाजपा शहर अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ आशीष मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आईएफडब्ल्यूजे महासचिव अश्विनी व्यास ने बताया कि अधिवेशन में पत्रकारों की सुरक्षा, वेतनमान, प्रेस की स्वतंत्रता और फील्ड रिपोर्टर्स की समस्याओं पर रणनीति तय की गई। पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने और देशभर के मीडिया कर्मियों की आवाज़ को और बुलंद करने का संकल्प लिया।
आयोजन को सफल बनाने में विक्रम सिंह करनोत, प्रवीण बोथरा, डॉ. रंजन दवे, मनोज जैन, योगेश दवे, अफरोज पठान, समीर खान सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। प्रदेशभर से पत्रकार प्रतिनिधियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदेश प्रतिनिधि अरूण जोशी, पाली जिलाध्यक्ष संदीप राठौड़, सोजत उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत, मीठालाल पंवार, भुवनेश टांक, महावीर गहलोत, अब्दुल समद राही, हरीश गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश चौहान, गोविन्द्र गर्ग आदि ने अपनी भागीदारी निभाई।