
जोधपुर, 11 सितम्बर 2025 (सोजत न्यूज़, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा):
देशभर के पत्रकारों की एकजुटता और उनकी समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्ल्यूजे) का 131वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से जोधपुर में प्रारंभ हुआ। यह दो दिवसीय अधिवेशन 11 और 12 सितम्बर को रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हो रहा है।
अधिवेशन का शुभारंभ आज सुबह 11:15 बजे जोधपुर के महाराजा और राज्यसभा के पूर्व सदस्य गजसिंह जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान इकाई के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ और राधेश्याम दाधीच ने बताया कि अधिवेशन में देशभर से पत्रकार प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
कल होगा भव्य समापन समारोह
12 सितम्बर को अधिवेशन का समापन समारोह शाम 4:30 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री व जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे, जिनमें कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, मंत्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेन्द्र सिंह जोशी, अतुल भंसाली, जोराराम कुमावत शामिल हैं।
समापन अवसर पर आईजी बीएसएफ एम.एल. गर्ग, पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर गौरव अग्रवाल, आईएएस प्रीति प्रियवंदा और आशीष मिश्रा सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
अधिवेशन में पत्रकारों की सुरक्षा, मीडिया से जुड़े मुद्दों और कार्य परिस्थितियों पर विशेष विमर्श होगा। आईएफडब्ल्यूजे प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता अब पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।
मंच पर हुआ शिष्टाचार मिलन
शुभारंभ अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि महाराजा गजसिंह जी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर वर्मा राजू ने भी शिष्टाचार मुलाकात कर अधिवेशन के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
यह अधिवेशन न केवल पत्रकारों की एकजुटता का प्रतीक है, बल्कि मीडिया जगत की समस्याओं और सुरक्षा के सवालों को लेकर सरकार और समाज के बीच गंभीर विमर्श का भी अवसर प्रदान करेगा।



अधिवेशन में प्रदेश प्रतिनिधि अरुण जोशी, पाली जिलाध्यक्ष संदीप राठौड़, सोजत उपखंड अध्यक्ष कैलाश गहलोत, मीठालाल पंवार, भुवनेश टांक, महावीर गहलोत, अब्दुल समद राही, हरीश गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश चौहान, गोविंद्र गर्ग आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं नंदकिशोर, अश्विनी व्यास, डॉ. लक्ष्मण मोतीवाल, योगेश दवे, रामदयाल सागर, पाबुराम सरगरा, श्याम चौहान बिलाड़ा, अनिल मारू (मारवाड़ जंक्शन), मुकेश धनला सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

