अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। पीर साहब की पोल में शनिवार रात पाली जिला कांग्रेस कमेटी एवं सोजत नगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट पार्षद पीर सैय्यद साजिद अली साहब व बाबू खाँ मेहर की ओर से किया गया।

पार्षद सैय्यद साजिद अली ने बताया कि हाल ही में राजस्थान कांग्रेस आला कमान ने पाली जिला एवं सोजत नगर कांग्रेस कमेटी में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की हैं। इन्हीं नियुक्तियों के स्वागत और आपसी स्नेह मिलन के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पार्टी को मजबूत करने और भविष्य में संगठन को विस्तार देने को लेकर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इनमें पाली जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एडवोकेट पीर सैय्यद जुल्फिकार अली, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मदन जी मिनाक्षी मेहंदी वाले, जिला सचिव श्रीमती इन्द्रारतन पंवार, सोजत नगर कांग्रेस सचिव मोहम्मद गयुर कुरैशी, मोहम्मद राजा बिसायती, मोहम्मद फिरोज छिपा, नगर कांग्रेस महासचिव मोहम्मद इमरान टाँक, संगठन मंत्री मोहम्मद यासीन अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण टाँक, पूर्व नगर अध्यक्ष महेन्द्र पालरिया, पार्षद बालमुकुंद गेहलोत,पार्षद नरेश भाई बबलु, पार्षद प्रतिनिधि चम्मपालाल खोरवाल, पार्षद मोहम्मद जमिलुर्हमान, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष असलम खाँ मेहर आदि मौजूद रहे।

समारोह में यारू खान, मोहम्मद इंसाफ घोसी, मोहम्मद इदररीम सिलावट, मोहम्मद जाहिद सिद्दीकी, युसूफ खाँ भाटी, मोहम्मद शरीफ भाटी, शाहबाज खान, रमीज पठान, मोहम्मद अनवर सोऊ, बाबु भाई, सुलेमान खाँ, जुबैर खाँ, रियाज खाँ (राजु भाई), निसार शेख, शरीफ खाँ सिन्धी, अब्दुल वहाब, इरसाद सिलावट, जावेद सिलावट, गुलाम दस्तगीर, जिशान सिंधी, वसीम, शरीफ़, बबलू भाई सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रशीद गौरी ने किया। अंत में आयोजक पार्षद पीर सैय्यद साजिद अली साहब ने पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द साहब, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया।
