अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत के 17 सदस्यीय दल ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा भवन का भ्रमण एवं अवलोकन किया।
वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष सुरेश ओझा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक समिति के 17 सदस्यीय भ्रमण दल के वरिष्ठ सदस्यों की, राजस्थान विधानसभा भवन परिसर में सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान द्वारा अगवानी की गई। इससे पूर्व राजस्थान विधानसभा में सभी वरिष्ठ सदस्यों ने दर्शक दीर्घा में बैठकर विधानसभा कार्यवाही का अवलोकन किया।
इसके पश्चात विधायक श्रीमती शोभा चौहान तथा कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक श्री राजेश चौहान का, कृषि विपणन विभाग द्वारा सोजत मोड़ भट्टा से लेकर नूरशाह बाबा की दरगाह तक सड़क निर्माण हेतु 5.50 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने पर, दल द्वारा उनका भव्य हार्दिक बहुमान किया गया।
इस मौके पर सदस्यों ने मोती डूंगरी स्थित भव्य गणेश मंदिर एवं बालाजी मंदिर के दर्शन किए।
विधानसभा भ्रमण दल में अध्यक्ष सुरेश ओझा, भामाशाह अनोपसिंह लखावत, सत्यनारायण गोयल, हितेंद्र व्यास, डॉ. रशीद गौरी, भोमाराम सोलंकी, गोरधनलाल गहलोत, लक्ष्मणराम पालड़िया,
देवीलाल सांखला, मदनलाल चौहान, महेंद्र मेहता, हरिओम हीरागर, मदनलाल गहलोत, प्रकाश सोनी, श्यामलाल परिहार, प्रभुराम रांगी तथा मोहनलाल राठौड़ थे।