अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। स्थानीय सोजत सेवा मण्डल के मंत्री पुष्पतराज मुणोत एवं ताराचंद टांक के अथक प्रयासों से आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान पाली के सहयोग से सांभरलेक (हाल निवासी कोट का मोहल्ला, सोजत) की श्रीमती पुष्पा देवी गोयल, धर्मपत्नी स्व. रघुनाथ दास गोयल का मरणोपरांत नेत्रदान किया गया।

पीहर पक्ष के नन्दकिशोर, बंशीलाल, गोपाल, सुशील, हरीष, जयेष, कमलेश, शैलेश अग्रवाल तथा गोयल परिवार की सहमति से यह पुण्य कार्य संपन्न हुआ। राजकीय चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश विश्नोई, नेत्र तकनीशियन ईश्वर सिंह एवं सहायक महिपाल के सहयोग से नेत्रों को सुरक्षित कर आई बैंक चेप्टर पाली के हुकमीचंद मेहता के माध्यम से जयपुर भेजा गया। इस नेत्रदान से दो जरूरतमंद व्यक्तियों की आंखों की रोशनी वापस लौटेगी।
श्रीमती पुष्पा गोयल का यह नेत्रदान न केवल गोयल एवं अग्रवाल परिवार के लिए, बल्कि पूरे सोजत क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है।
इस अवसर पर सोजत सेवा मण्डल के अध्यक्ष लक्ष्मणराम गहलोत, उपाध्यक्ष देवीलाल सांखला, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल, राजेन्द्र चौहान, अंकुर बलाई, भारत विकास परिषद के प्रकाश सोनी, रोशनी फाउंडेशन के अशोक बारठ सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।