
सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत सिटी में वाल्मीकि समाज ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
बाबा रामदेव जी के जयकारों और भजनों पर झूमे श्रद्धालु
समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला
राजस्थान के सोजत सिटी में आज वाल्मीकि समाज की ओर से बाबा रामदेव जी के पावन पर्व भद्रा नवमी पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ बाबा रामदेव जी के जयकारे लगाए और नाचते-गाते हुए जुलूस निकाला।
जुलूस की शुरुआत पूजा-अर्चना और बाबा रामदेव जी के भजन-कीर्तन के साथ हुई। गली-गली में जब शोभायात्रा निकली तो पूरा वातावरण धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से गूंज उठा।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के कई प्रमुख लोग और युवा शामिल हुए, जिनमें—
जागीर नाथ महाराज, पन्नालाल चौधरी, मंगला राम चनाल, किशोर ढंजा, रमेश मेहतर साहब, गणपत ढंजा, किशन, सुनील चावरीया, किशोर घारू, मनोज रील, कालूराम रील, अशोक ढंजा, सुनील ढंजा, कुलदीप, अजय, जीतू ढंजा, मुकेश चावरीया, मनु भाई रील, मनोहर ढंजा, नेमाराम जी ढंजा, मुकेश ढंजा, भेरु रील, रवि रील, अविनाश आदिवाल, कपिल चंदानी, सचिन, सूरज चावरीया, संजू गावरी, सूरज ढंजा, विकास आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के भजनों और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में शामिल लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-गाते रहे।
