रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
दो भाईयों ने प्राप्त किया पहला व दूसरा स्थान
मदरसा फैज मोहम्मदी में हुआ दिनी प्रोग्राम
मेड़ता। जमिअत अहले हदीस मेड़ता सिटी मदरसा फैज मोहम्मदी में दिनी प्रोग्राम रखा गया। जिसमें 20 बच्चे बच्चियों ने हिसा लिया। जिसमें दो भाईयों ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया पहला स्थान अब्दुल वासीक चौहान पुत्र जनाब अब्दुल वकील चौहान दूसरा स्थान अब्दुल वाफिक चौहान पुत्र अब्दुल वकील चौहान ने हासिल किया। तिसरे स्थान पर मोहम्मद सम्मी पुत्र अब्दुल जब्बार साहब रहे।मदरसा फैज मोहम्मदी कै सदर जनाब अब्दुल वकील गजधर साहब जनाब अब्दुल रकीब ताजक जनाब असफाक ताजक प्रोग्राम में शिरकत की। बच्चों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मान पत्र मोमेंटो और गिफ्ट प्रदान किए गये। सभी ने मौलाना आसीफ सल्फी साहब का बेहतरीन दिनी प्रोग्राम कराने कै लिये दिल से शुक्रिया अदा किया। उक्त जानकारी न्यु गजट एडिटर ईन चीफ अब्दुल लतीफ सिलावट द्वारा दी गई।