वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
रुस्तम शाह के परिवार को दी आर्थिक सहायता सांप काटने से हुई थी मौत
सोजत। स्व. रुस्तम शाह पूर्व लैब टेक्निशियन UTB पीएचसी, सियाट का हाल ही में सांप के काटने से मौत हो गई। उनके परिवार को आर्थिक मदद हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- पाली स्टाफ कर्मचारी द्वारा आर्थिक सहयोग से प्राप्त 49500/- उक्त राशि को स्व. श्री रुस्तम शाह की बेटी रौनक जिसका सुकन्या समृद्धि योजना एस एस वाई अंतर्गत पोस्ट ऑफिस सोजत मे अकाउंट है उक्त राशि उसमें जमा करवा दी। धाकड़ी गांव के रुस्तम शाह पूर्व मे UTB संविदा पर LT के पद पर सियाट गाव की PHC पर कार्यरत थे/ और बहुत ही नेकदिल और सच्चे इंसान थे।
धन राशि सहयोग डॉ सोहन लाल,बीसीएमओ सोजत, डॉ संतोष चौधरी सियाट, डॉ रमेश कुमार TA राज. बांगड़ चिकित्सालय पाली, नारायण लाल परिहार STA बाली, जितेंद्र कुमार भार्गव अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ सोजत, सुश्री पुष्पा खींची SLT सोजत रोड, भगा राम STA सोजत, अबरार LT पाली, शाहिद हुसैन, प्रेमा राम मो. अरशद, वीरेन्द्र कुमार वैष्णव, लक्ष्मण भारती, चैना राम, दिनेश कुमार, जितेंद्र जोशी, अब्दुल मजीद, चार्ल्स जेकब, सुशीला चौधरी, कैलाश, ज़ालम सिंह जीवा राम देसूरी, उगमा देवी सरिता गर्ग, पूरन सिंह, रविंद्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।