अकरम खान की रिपोर्ट।
पाली। राजीव गांधी पंचायतीराज एवं नगर निकाय संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पाली शहर ब्लॉक में तीन नए महासचिव नियुक्त किए गए हैं।
राजीव गांधी पंचायतीराज के प्रदेशाध्यक्ष सी.बी. यादव के निर्देशानुसार तथा जिला अध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल की अनुशंसा पर संभाग प्रभारी बलदेवराम बेनीवाल ने मुनाजिर अली चूड़ीगर, जिशान अली रंगरेज और इमरान तंवर को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

जिलाध्यक्ष जागरवाल ने बताया कि तीनों कांग्रेसी परिवार से जुड़े, युवा, निष्ठावान और कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने लंबे समय से विधानसभा, लोकसभा व पंचायतीराज चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाई है। आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।

युवा कार्यकर्ताओं ने इनकी नियुक्ति पर हर्ष जताते हुए प्रदेशाध्यक्ष सी.बी. यादव, संभाग प्रभारी बलदेव बेनीवाल, जिला प्रभारी श्रीमती कीर्ति कच्छवाह व जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल का आभार व्यक्त किया।

इनकी नियुक्ति कि खबर पर शहर के मुस्लिम समाज और मित्रो ने हर्ष प्रकट किया जिसमे अमजद अली (सदर दरगाह चोटीला),मोहम्मद शाहिद(पिन्नू),मोहम्मद इकबाल(सन्नु बोस),रज़ा अली चुड़ीगर,इमरान अली चुड़ीगर,इफ्तकार अली चुड़ीगर,मोहसीन डायर,इमरान चौपदार,मोहम्मद जाकिर,कलीम साहब(xen नगर निगम),नजीर खाँ सिंधी,इंसाफ सोलंकी,अख्तर रंगरेज,अकरम खान(सोजत सिटी),मोहम्मद जाहीद गौरी(एडिटर इन चीफ RJ22 news पाली),हारुन मस्तान,हसन अली,रमजान समरीया,यासीन सबावत,राज खान तनवीर,मोहसीन,राजा भाई(सिरोही) शामिल थे।