वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
312 किलो अवैध डोडा पोस्त व ब्रेजा कार बरामद
सोजत। कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस नें बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जेटूसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत सोजत के निर्देशन मे डीएसटी टीम पाली मय जब्बरसिह उनि, थानाधिकारी सोजतरोड मय टीम द्वारा 01.09.2025 को रात्री मे नाकाबन्दी कर 312 किलो अवैध डोडा पोस्त व एक ब्रेजा कार बरामद कर अज्ञात मुलजिमानो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। डीएसटी टीम पाली द्वारा सरहद खारडी पुलिस थाना सोजतरोड मे एक ब्रेजा कार का पिच्छा करने पर कार चालक द्वारा कार को खारडी गांव के तालाब के पास छोड कर अन्धेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये। जब्बरसिह उपनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड के नेतृत्व मे थाना टीम द्वारा सरहद खारडी पहुच ब्रेजा कार रजि. नम्बर MH 03 DA 1966 की तलाशी ली गई तो उक्त कार में काले रंग के कुल 16 प्लास्टिक के कटटे जिसमे प्रत्येक कटटे मे 19.500 किलो गांम अवैध डोडा पोस्त जिनका कुल वजन 312 किलोग्राम को नियमानुसार जब्त किया जाकर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम मे सफलता अर्जित की गई।