सोजत सुकड़ी व लीलड़ी नदी शहर की प्रमुख एवं जीवन दाहिनी नदियों के पवित्र पानी में भगवान व गणपति की प्रतिमाओं के विसर्जन का मंगलवार को शुभारंभ हो गया है।
आज दोपहर स्थानीय पाली दरवाजा के निकट रॉकी जाव कॉलोनी के श्रद्धालुओं ने बिलाडिया दरवाजा के बाहर नदी में गणपति प्रतिमाओं का पवित्र पानी में विसर्जन कर धार्मिक लाभ अर्जित किया।
कॉलोनी वासी गाजे बाजे के साथ गणपति भगवान की प्रतिमा लेकर नदी किनारे पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना कर नदी के पवित्र पानी में प्रतिमा विसर्जित की गई।
इस अवसर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ भगवान गणपति की जय जयकार के गगन भेदी नारों से समूचा आयोजन स्थल वातावरण धर्म में बन गया।
इस अवसर पर जगदीश सिंह राजपूत,
ढ़गला राम प्रजापत , लक्ष्मण राम माली,
एडवोकेट गोविंद सिंह राजपुरोहित ,मिथलेश राजपूत, वीणा भटनागर, सत्यवती पाराशर,, धीरज माली, देवी माली ,कविता सेन ,ममता माली ,आयुषी भटनागर ,भारती प्रजापत ,राधा सैन, रक्षित प्रजापत ,हर्ष , सुमन राजपुरोहित , रिद्धि राजपुरोहित,पुलकित पाराशर व मोहल्ले वासी के साथ श्री पूर्णेश्वर मंदिर घाट नदी पर तेज बहाव में सभी ने मिलकर विधिवत गणपति विसर्जन किया ।
सोजत में नदियों के पवित्र पानी में गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन का शुभारंभ

Leave a comment
Leave a comment