अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर सोजत नगर में अधिष्ठात्री देवी सेजल माता मंदिर (कुम्हारों का बास, पुलिस थाना रोड) पर 22 सितम्बर को सायं 6:00 बजे प्रथम महा आरती के साथ सोजत महोत्सव का भव्य एवं दिव्य शुभारंभ किया जाएगा। महा आरती का आयोजन सुश्री निधि लखावत (पुत्री श्री अनोपसिंह लखावत) द्वारा किया जाएगा, जिसमें वीरांगना वाहिनी द्वारा महाकाल स्टाइल में आरती प्रस्तुत की जाएगी।

इस विशेष अवसर पर शहरवासी शानदार गगनचुंबी आतिशबाजी का अद्भुत नजारा भी देखेंगे। नवरात्रि की प्रथम संध्या को आयोजित यह कार्यक्रम सोजत महोत्सव की नौ दिवसीय श्रृंखला का आरंभिक बिंदु होगा, जिसमें नगर के विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रविवार को स्थानीय पेंशनर समाज भवन में महोत्सव समिति की एक मैराथन बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को भव्य रूप देने को लेकर विस्तृत चर्चा की
गई। बैठक में कार्यक्रम संयोजक श्री अनोपसिंह लखावत, पेंशनर समाज अध्यक्ष श्री लालचंद मोयल, संरक्षक मंडल से पुष्पत राज मुणोत, समिति सचिव चेतन व्यास, सेजल माता मंडल अध्यक्ष भीकाराम प्रजापत, समिति उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी, ताराचंद सैनी, सत्तुसिंह भाटी, चुनीलाल बोस, ड़ा रशीद गोरी, कृष्णा भाटी, अकरम खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समिति ने सर्वसम्मति से महाआरती को ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व का आयोजन बनाने के लिए पूर्ण तैयारियों पर बल दिया।
संपूर्ण सोजत नगर इस अवसर पर एक साथ देवी भक्ति में सराबोर होगा और महोत्सव की शुरुआत अद्वितीय अम्रास एवं श्रद्धा के साथ की जाएगी।