अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर श्री श्याम बाबा मित्र मंडल द्वारा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस आयोजन की जानकारी देते हुए परमेश्वर टॉक बॉस ने बताया कि यह गरबा महोत्सव 22 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर (पूर्णिमा) तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।

गरबा महोत्सव का आयोजन स्थल एलआईसी रोड, नरसिंहपुर, एयरटेल-जिओ टावर के पास तय किया गया है। आयोजकों के अनुसार, गरबा प्रेमियों के लिए विशेष रंग-बिरंगी सजावट, पारंपरिक संगीत और उत्साहपूर्ण माहौल की व्यवस्था की जा रही है। श्री श्याम बाबा मित्र मंडल की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को गरबा महोत्सव में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रण दिया गया है। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक होगा।

तैयारियों में चेनराज टांक, भरत सांखला, शेर सिंह सांखला, सुरेश दूध डेयरी, जगदीश सांखला, दिवेश सैन, हिमांशु सेन, करण राजपूत और राहुल वैष्णव शामिल हैं।