वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। ऐतिहासिक सोजत दुर्ग की तलहटी और रमणीय रामेलाव तालाब के पास 1 अक्टूबर 2025 को सोजत के 972वें स्थापना दिवस पर “रस-रंग कवि सम्मेलन” का आयोजन किया जाएगा।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निकुंम के तत्वावधान में हो रहे इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा अपनी चुटीली व गुदगुदा देने वाली रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे।
पार्षद भवानीशंकर सोनी ने बताया कि नवरात्रि स्थापना से लेकर आसोज सुदी नवमी तक सोजत महोत्सव में विविध सांस्कृतिक आयोजन होंगे। कवि सम्मेलन में विधायक श्रीमती शोभा चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

पालिका उपाध्यक्ष रामलाल सांखला ने कहा कि कवि सम्मेलन में “ऑपरेशन सिंदूर, महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता” जैसे सामाजिक सरोकारों पर आधारित कविताएं भी गूंजेंगी।
पार्षद जोगेश जोशी ने कवि सम्मेलन मे शामिल होने वाले प्रमुख कवियो कि जानकारी दी जिनमे प्रमुख कवि है
सुरेन्द्र शर्मा (दिल्ली) – हास्य रस
शशिकांत यादव (देवास)
योगेन्द्र शर्मा (भीलवाड़ा)
मनोज गुर्जर (उदयपुर)
आयुषि राखेचा (अहमदाबाद) – शृंगार रस कवियित्री
कानू पंडित (नाथद्वारा) – हास्य रस
माहौल में उमंग और उत्साह-
सोजत महोत्सव समिति के चेतन व्यास ने बताया कि कवि सम्मेलन को लेकर न केवल सोजत बल्कि आसपास के कस्बों और गांवों में भी जबरदस्त उत्साह है। 1 अक्टूबर को अधिष्ठात्री देवी सेजल माता की पूजा-अर्चना के साथ ऐतिहासिक दुर्ग को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।

आयोजन समिति की तैयारी-
इस आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र परिहार, राकेश पंवार, तरुण सोलंकी, प्रतिभा शर्मा, मंजू गौतम तंवर, प्रियंका नागोरा, मोहम्मद शहजाद, ओमप्रकाश सिंघाड़िया, रेखा देवी, इंद्रा देवी, सुनील प्रजापत, जाहिदा बानो, गणपत लाल, मांगीलाल सहित अनेक पार्षद दिन-रात जुटे हुए हैं।