अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। संभागभर में प्रसिद्ध सुरेश्वर महादेव मंदिर में रविवार, 2 नवम्बर को भव्य धार्मिक आयोजन होगा। इस अवसर पर शिवभक्त साधना और विशेष पूजा-अर्चना के माध्यम से अपनी मनोकामना पूर्ण करने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। ऋषि-मुनियों की तपोभूमि सोजत में हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुरेश्वर महादेव के दर्शन के लिए सपरिवार मंदिर पहुंचेंगे।
मंदिर के पुजारी हरीश त्रिवेदी ने बताया कि इस दिन महादेव को प्रसन्न करने के लिए भक्त 108 बिल्व पत्र चढ़ाकर साधना करेंगे। साथ ही “ॐ नमः शिवाय”, “ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्” और “ॐ हौं जूं सः” जैसे सिद्ध मंत्रों का जाप किया जाएगा।
त्रिवेदी ने बताया कि नियमित मंत्रजाप से आरोग्य लाभ, मनोवांछित फल और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।

आकर्षक श्रृंगार और 56 भोग से होगा महादेव का अभिषेक..
रविवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। महादेव परिवार का श्रृंगार सुगंधित द्रव्यों, गुलाब के पुष्पों, बिल्व पत्र, शमी और कल्पवृक्ष के पत्तों से किया गया। पूरा मंदिर दीपों और रोशनी से जगमगाएगा।
महादेव को 56 भोग के स्वादिष्ट व्यंजन अर्पित किए जाएंगे और महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
तैयारियों में जुटा सुरेश्वर महादेव भक्त मंडल
संपूर्ण आयोजन सुरेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों में पुजारी हरीश त्रिवेदी, मोहनलाल टांक, दिनेश गहलोत, राजकुमार टांक, गोपाल अवस्थी, लक्ष्मण, चेतन व्यास, सुरेंद्र अग्रवाल, सुंदर टांक, ताराचंद गहलोत, राजेंद्र टांक, डा. राजेश गुप्ता, लालचंद मोयल, गौरीलाल मीणा, राजेश अग्रवाल, जोगेश जोशी, भवानीशंकर सोनी, मनीष व्यास, दिनेश व्यास सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन सक्रिय हैं।
इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे सोजत क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ भगवान महादेव के दर्शन के लिए उत्सुक
