अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। सोजत नगर के कवि-कथाकार एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रशीद गौरी को प्रसिद्ध संस्था मुक्तिका पब्लिकेशन कानपुर द्वारा कलम रत्न पुरस्कार 2025 प्रदान कर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनके लेखन के समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गौरी के साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को देखते हुए पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मानों एवं मानद उपाधियों से नवाजा जा चुका है। इस उपलब्धि पर साहित्य जगत गौरवान्वित है।
क्षेत्र के साहित्यकारों, समाजसेवी, भामाशाह, बुद्धिजीवी, शुभचिंतकों एवं परिचितों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
