अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सुरेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य अन्नकूट 56 भोग आयोजन में उमड़े शहर वासी
संभाग भर में प्रसिद्ध सोजत के सुरेश्वर महादेव मंदिर पर शिव परिवार को रविवार को 56 भोग चढ़ाया गया महा आरती एवं हर-हर महादेव से सारा क्षेत्र गूंज उठा शिवभक्तों ने साधना के द्वारा रविवार को अपनी मनोकामना पूर्ण करनें का वरदान मांगा।

पुजारी हरीश त्रिवेदी ने बताया कि महादेव भक्तों का तांता लगना.सवेरे से ही शुरू हो गया भक्तों ने महादेव परिवार का सुगंधित द्रव्यों,गुलाब के पुष्पों एवं बिल्व पत्र,शमी,कल्प वृक्ष के पत्तों से आकर्षक श्रृंगार किया संपूर्ण मंदिर को रोशनी से जगमगाया गया। 3.56 भोग से मनुहार –महदेव परिवार के लिए स्वादिष्ट 56 भोग पकवान बनाकर भोग लगाया गया तथा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।

संपूर्ण आयोजन सुरेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा किया गया इस दौरान। पुजारी हरीश त्रिवेदी, दिनेश गहलोत,मोहन लाल टांक,दिनेश गहलोत, राजकुमार टांक, जवरीलाल बौराणा गोपाल अवस्थी, लक्ष्मण, धीरेन्द्र व्यास, सुरेंद्र अग्रवाल, ताराचंद, अखिल भारतीय गुरु फूल नारायण आश्रम न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी,चेतन व्यास,अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी,अनिल ओझा

अशोक शर्मा, पुनीत दवे, चंद्र शेखर व्यास,सुंदर जांगिड़,परेश लढ्ढा, जगदीश व्यास, अशोक त्रिवेदी,प्रदीप शर्मा,राजेंद्र दैया, लखन त्रिवेदी,शिवलाल , महेंद्र सोनी, सुदर्शन,राहुल त्रिवेदी,वैभव त्रिवेदी,दिक्षांत व्यास,योगेश वैष्णव,नरेश ,प्रदुम्न शर्मा,गौरव तिवारी,यश व्यास,किशन,,सुंदर टांक, ताराचंद गहलोत, राजेंद्र टांक,गोपाल,डा राजेश गुप्ता, वेणु,मोहन चौधरी,,मनीष व्यास, दिनेश व्यास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे जुटे ।
