अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर के नवचौकिया स्थित प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में रविवार शाम महिला मंडल की ओर से तुलसी विवाह महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री नर्सिंगदास जी महाराज, श्री रामस्वरूप जी शास्त्री महाराज और पुजारी नरेन्द्र कुमार जी शर्मा के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।

मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, पुष्पों और दीपमालाओं से सुंदर रूप से सजाया गया। विवाह के लिए आकर्षक मंडप तैयार किया गया, जहां कार्यक्रम की शुरुआत मंगल गीतों और शुभ वाद्यों की ध्वनि के साथ हुई। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर तुलसी-शालिग्राम विवाह की रस्में निभाईं।

विवाह के दौरान बंदोली व बारात निकाली गई, जिसमें गीत, नृत्य और बारात की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नाचते-गाते हुए तुलसी माता की बारात निकाली और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार फेरों की रस्म पूरी की।

कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुष्पा देवी श्रीमाली, डाईदेवी बोराणा, ममता देवी शर्मा, खुशबू शर्मा, मधुबाला शर्मा, कंचन देवी परिहार, फुटरीयादेवी सोलंकी, सुखीदेवी भाटी, मंजूदेवी राव, शांतिदेवी पंवार, कमलाबाई खारोल, नारंगी जोशी, सरोज सोलंकी, प्रेमदेवी पंवार, भँवरी बाई ब्राह्मण, गीताबाई सोनी, हंजादेवी बोराणा, पारस कँवर, विजयप्रकाश श्रीमाली, भगाराम बोराणा, ओमनारायण पाराशर, सुरेश राठौड़, पोकरराम प्रजापत, राजाराम पंवार, शांतिलाल वैष्णव, कैलाश दवे, कन्हैयालाल परिहार, मनोहर सोलंकी, विकास भाटी, जवरीलाल राठौड़, खरताराम भाटी और भैराराम सोलंकी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

