— वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
जालोर, राजस्थान – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) जालोर ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आहोर कृषि उपज मंडी के सेल्समैन भंवरसिंह को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह रिश्वत मूंग की पैदावार के कट्टों की तौल और खरीदारी के एवज में मांगी गई थी।
कैसे हुआ ट्रैप ऑपरेशन?
ACB जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। ACB के अनुसार, शिकायतकर्ता ने बताया था कि मंडी में मूंग की फसल के कट्टों को तौलने और खरीदने के लिए सेल्समैन भंवरसिंह ने रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB टीम ने ट्रैप योजना तैयार की।
आज सुबह मंडी में जैसे ही भंवरसिंह ने रिश्वत की राशि ली, ACB टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है।
DIG जोधपुर के सुपरविजन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई ACB जोधपुर के DIG हरेंद्र महावर के सुपरविजन में हुई। उन्होंने कहा कि “भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की मुहिम जारी है, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
मामला दर्ज, जांच जारी
ACB ने आरोपी भंवरसिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल ACB टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस भ्रष्टाचार में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
स्थानीय किसान और व्यापारी आक्रोशित
इस घटना के बाद आहोर मंडी में किसानों और व्यापारियों के बीच आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी में भ्रष्टाचार का यह पहला मामला नहीं है। कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो पाती थी, लेकिन ACB की इस कार्रवाई ने भ्रष्टाचारियों में डर पैदा कर दिया है।
ACB का संदेश: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती
ACB ने अपने बयान में कहा है कि राज्यभर में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनता को भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी रिश्वत या भ्रष्टाचार की शिकायत हो, तो ACB को तुरंत सूचित करें।