अजय कुमार जोशी के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत रोड। वी सोच कॉलेज एवं पीएम श्री विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से “द पॉवर ऑफ़ ए.आई. ” विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता हेरंब भारद्वाज ने प्रोजेक्टर व प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के महत्व, इसके प्रकार, भविष्य की संभावनाओं और हमारे दैनिक जीवन पर इसके गहरे प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी समझाया कि आने वाले समय में रोजगार के अवसरों के लिए हर विद्यार्थी को ए.आई. में दक्ष होना आवश्यक होगा। साथ ही, ए.आई. से जुड़े संभावित नुकसानों और चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला।

सेमिनार में पी एम श्री विद्यालय सोजत रोड की कक्षा 9वीं और 10वीं के जिज्ञासु विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। इस अवसर पर पी एम् श्री विद्यालय से पधारे प्राध्यापक दिनेश जी, पवन जी, आशीष जी, नरेंद्र जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद आसिफ द्वारा किया गया।

महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रीमती वर्षा तिवारी, मोहम्मद आसिफ, अशोक कुमार, शाहरुख़ खान, अजय जोशी, राजेंद्र कुमावत, भावना बोराना, भावना गोराना, उगम राज सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कॉलेज के विद्यार्थियों महीपाल, परवीन, जयंती लाल, दिलीप, जगदीश ने बाहर से आए अतिथियों व छात्रों का स्वागत किया तथा NSS इकाई की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

सेमिनार का माहौल उत्साह, ज्ञान और संवाद से भरपूर रहा। विद्यार्थियों ने आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की दुनिया को नज़दीक से समझने का अवसर पाया और सभी ने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों की सराहना की।
