अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। युवा प्रतिभाओं को मंच देने और बालिका एवं महिला शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सोजत महोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष का सोजत महोत्सव 22 सितम्बर से शुरू होगा। महोत्सव का आगाज नवरात्रि के अवसर पर सेजल माता मंदिर में आयोजित महा आरती से होगा।

समिति के उपाध्यक्ष भवानी शंकर सोनी ने बताया कि प्रथम महा आरती शाम 6 बजे सुश्री निधि अनोपसिंह लखावत द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम के तहत 24 सितम्बर को मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए भव्य मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को क्रमशः ₹5100, ₹3100 और ₹2100 के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति अध्यक्ष जोगेश जोशी, सह सचिव राजेश अग्रवाल तथा संरक्षक मंडल के लालचंद मोयल, पुष्पत राज मुणोत, सत्तुसिंह भाटी, राम स्वरूप भटनागर, अशोक सैन, महेंद्र माथुर, ड़ा रशीद गोरी सहित सभी सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
