वूशु खेल में झूपेलाव स्कूल का रहा दबदबा
“मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जो हार से न डरते हैं,
रास्तों की हर मुश्किल को अपने हौसले से टकराते हैं।”
सोजत।
69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता वूशु एवं ताइक्वांडो (17 वर्ष, 19 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग) का समापन समारोह आज बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोजत विधायक श्रीमती शोभा जी चौहान रहे, जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा शारीरिक शिक्षा अधिकारी श्री बलवीर सिंह राणावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में धोबली देवी प्रधान पंचायत समिति सोजत, योगेन्द्र सिंह कुम्पावत सरपंच झूपेलाव, सुनिता सांदू पर्यवेक्षक प्रतियोगिता तथा कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था प्रधान पद्म सिंह सांदू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। शारीरिक शिक्षक राम अवतार ने बताया कि वूशु खेल में 17 और 19 आयु वर्ग में छात्र एवं छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 17 व 19 आयु वर्ग छात्र वर्ग में ऑर्किड सेंट्रल स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि छात्रा वर्ग में रेन बो पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर दीप विद्या आश्रम, जालोरी दरवाजा, पाली रहा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में झूपेलाव ग्राम के गणमान्य नागरिक, नव युवक मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आयोजक संस्था प्रधान पद्म सिंह सांदू ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और भामाशाहों तथा ग्रामवासियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया ।

