
सवराड में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 17 वर्षीय में लाणेरा टीम रही प्रथम।
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही

सोजत रोड़ के समीप गांव में राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में 69 वीं जिलास्तरीय 17 वर्षीय कबड्डी का 4 दिवसीय प्रतियोगिता का समापत हुआ जिसमें फाइनल मैच अटबड़ा व लाणेरा के बीच हुआ जिसमें प्रथम स्थान लाणेरा रही, द्वितीय स्थान अटबड़ा हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी द्वारा सभी प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान के टीम को इनाम देकर पारितोषित किया गया।
विधायक केसाराम ने कहा है की खेल को खेल की भावना को खेलते हुए लास्ट में प्रभावशाली टीम को आगे राज्यस्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन पर सवराड स्कूल में वृक्षारोपण किया गया।
प्रधान मंगलाराम ने बताया की सवराड प्रतिभाशाली विद्यालय है पिछले 2 वर्षों से टूर्नामेंट हो रहा है। जिसकी व्यवस्था व मैनेजमेंट अच्छा रहा व भामाशाह का विशेष सहयोग रहा है।
टूर्नामेंट में संयोजक व प्रधानाचार्य पारसमल गहलोत, खेलकूद परिवीक्षक जसवंत सिंह,मोहनलाल चौधरी, राजवीर, जोराराम, रघुनाथ सिंह, ललिता जाट आदि सभी स्टाफ व निर्णायक, पी टी आईं, का सहयोग रहा।
जिसमें विधायक केसाराम चौधरी, प्रधान मंगलाराम देवासी, उपप्रधान चौथाराम मेघवाल,पंचायत समिति सदस्य कुकी देवी गमनाराम सिरवी , मांडा भाजपा मंडल अध्यक अशोक कुमार, सरपंच प्रतिनिधी महेंद्र कुमार प्रजापत, उपसरपंच भंवरलाल भायल, श्यामलाल माली, पुर्व प्रधान देवाराम,वार्ड पंच सोहनलाल गुणपाल,चिमनाराम सिरवी, बायोसा भोपाजी भोलाराम जी, दाता ग्रेनाइट अभिषेक त्रिवेदी, भंवरलाल सिरवी,आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।

