सोजत रोड :- पाली भाजपा भारत सरकार के तीसरी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर 1950 बोम्बे- बड़गांव- गुजरात में जन्मे का जन्म दिवस जोर-शोर से पूर्ण हर्ष उल्लास, पुष्प वर्षा के साथ मनाया गया.
सोजत रोड में सर्व प्रथम श्री श्री 1008 गुरु आनंद मुनि उदासीन बड़ा अखाड़ा “आनंद कुटिया ” में विख्यात आचार्य खुशाल व्यास के सानिध्य में मंत्रो उच्चारण के बीच प्रायोजित जन्म दिवस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं भाजपा अग्रिम संगठन के जिला संयोजक कुंदन सिंह पवार सरपंच ने सर्वप्रथम मोदी जी की तस्वीर पर तिलक लगा कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया,
श्री पवार ने नरेंद्र दामोदरदास मोदी के पारिवारिक पृष्ठभूमि,उनकी जीवनी,उत्कृष्ट कार्यशैली,7अक्टूबर सत्र 2001 से चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे एवं सन 2014 से 2025 तक तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर है,अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय संकट राम मंदिर निर्माण,कश्मीर धारा 370 को हटाना,तिब्बत समस्या समाधान करना,पाक में सर्जिकल स्ट्राइक करना,आतंकवादी को ऑपरेशन सिंदूर माध्यम से अड़ों को नष्ट करना,मुस्लिम महिलाओं को तलाक व हलाला जैसे कुरीति से मुक्ति दिलाना,सिंधु नदी जल विवाद को हल करना,राष्ट्र को आधुनिकरण सूचना प्रौद्योगिकरण को गति देखकर राष्ट्र को प्रगति की ओर अग्रसर करना,देश की सीमा सुरक्षा मजबूत करना, मेक इन इंडिया के तहत देश में नए उद्योग स्थापित करना,आधुनिक शस्त्र निर्माण कर देश की जीडीपी को बचाना एवं केंद्र व राज्यों में सभी का साथ सभी का विकास अंतर्गत केंद्र व राज्यों में जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर,करोड़ परिवारों को लाभान्वित कराना,स्वच्छ भारत रेल आधुनिकरण,नेशनल हाईवे निर्माण, किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना,उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान चिकित्सा योजना,वृद्धा पेंशन योजना,जनधन योजना मुद्रा लोन योजना सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों परिवारों को लाभान्वित किया.
दिल्ली मिडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार सवाई सिंह देवडा,राजस्थान विधानसभा के पूर्व सचिव व पूर्व अधिकारी परिषद अध्यक्ष हेमाराम प्रजापति,एडवोकेट उपेंद्र सांखला,महेंद्र परिहार रानी,विक्रम भाई माली सुमेरपुर,प्रकाश मेवाड़ा देसूरी,गिरधारी मेवाड़ा मुंडारा,सुरेंद्र सिंह जेतावत बाली,एडवोकेट शैलेंद्र सिंह चौहान,विक्रम सिंह जेतावत पाली, मनोहर सिंह राजपुरोहित मारवाड़ जंक्शन,रतन सिंह खींची,मुकेश माली सिसरवादा,पेमाराम माली सरपंच सेहवाज,खुशी नाथावत,बगदाराम पटेल चामड़ीयाक,युवा नेता अजयपाल सिंह पवार,श्रीमती लक्ष्मी पवार,वेभोर सिंह सोलंकी,महेंद्र प्रजापत, कमलेश सोनी,आशा सोनी,अनराज बाफना,सोजत रोड,राजेंद्र पोकरणा,प्रमोद पायक,खरताराम,पुनाराम प्रजापत, कुकाराम मेघवाल,शांति लाल सोनी श्रीमती आशा चौहान,लता गर्ग अर्जुन भानावत सहित जिले भर से सैकड़ो पुरुष महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर अभिनन्दन किया,
सोजत रोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वा जन्मदिवस जोर-शोर से मनाया गया

Leave a comment
Leave a comment