अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोजत मंडल द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोजत विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गावाहिनी, भारत विकास परिषद, सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र, सेवार्थ विद्यार्थी SFS गोपुत्र सेना, हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सदस्यो ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
रक्तवीर रहे – श्री मोहन जाट, श्री श्याम गहलोत, श्री राकेश देवड़ा, श्री आकाश बोराणा, पिस्ता देवी, श्री बाबूलाल अगलेचा, श्री गजेन्द्र ओझा, श्री पिंटू चावला, श्री जयनारायण गहलोत, श्री राजेश अग्रवाल, श्री राकेश भटनागर, श्री भारत नाथ श्री सुनील श्री हुसैन खान सहित मोदी जी के 75 वे जन्मदिवस पर 75 यूनिट रक्त दान किया गया।

रक्तदान शिविर में पूर्व केबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण दवे, सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान, तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुनील भंडारी नगरपलिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर निकुम मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति तंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं एवं युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

श्री दवे ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। उनके जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाना एक सराहनीय पहल है।”
विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने कहा कि “रक्तदान महादान है, और जब यह आयोजन समाज सेवा की भावना से किया जाए, तो इसका प्रभाव और भी व्यापक होता है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है।”

जिला अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रेरणा से आज देशभर में सेवा और समर्पण की भावना जागृत हुई है। यह रक्तदान शिविर उसी भावना का एक उदाहरण है।”
इस शिविर में श्री दिग्विजय सिंह राठौड़, श्री नरपत राज सोलंकी, श्री राजेश तंवर, श्री राजेंद्र किसान श्री कन्हैयालाल ओझा, डॉ श्री राजेश गुप्ता, श्री अभिषेक मेवाड़ा, श्री हीरालाल कांठेर, श्री प्रफुल ओझा, श्री रवि मेवाड़ा, श्री भंवरलाल सैणचा, श्री महेंद्र टांक, श्री दीपक सैन, श्री नरपत सिंह सोढा श्री सुरेंद्र परिहार, श्री ओम प्रकाश चौहान, श्री राकेश देवड़ा डॉ महेश सोनी संगीता पंवार डॉ गरिमा दीपिका शर्मा श्री धीरज नागौरा, टोनू चौहान सहित बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लेकर रक्तदान किया। आयोजन को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष, चिकित्सा विभाग, और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का अहम योगदान रहा।