रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सेवा सर्व पखवाड़े के अंतर्गत
ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर का प्रभारी सचिव अग्रवाल ने किया निरीक्षण

सोजत। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में सेवा सर्व पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे “ग्रामीण व शहरी सेवा शिविर” का प्रभारी सचिव अनिल कुमार अग्रवाल (आयुक्त, विभागीय जांच जयपुर) द्वारा नगरपालिका सोजतसिटी व ग्राम पंचायत भैसाणा में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया गया। प्रभारी सचिव द्वारा शिविरों में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों से शिविर में प्राप्त होने वाले परिवादों के निस्तारण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। प्रभारी सचिव द्वारा समस्त विभागों को यह निर्देशित किया गया कि शिविर में प्राप्त होने वाले परिवादों का शिविर दिवस को ही निस्तारण किया जावे। नगरपालिका परिसर सोजत में चल रहे शिविर के दौरान प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वितों को राशि आवंटन के चैक जारी किए गए। ग्राम पंचायत भैसाणा में चल रहे शिविर में स्वामित्व योजना के तहत 10 लाभार्थियों को मौके पर प्रोपर्टी पार्सल एवं पट्टे वितरित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत पीपीओ वितरित किए गए। शिविरों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए स्थापित दिव्यांग काउंटर व दिव्यांगजनों के लिए की गई सुविधाओं का निरीक्षण भी किया गया। प्रभारी अधिकारी द्वारा समस्त विभागों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे शिविरों में अपने-अपने विभागों से संबंधित समस्त कार्यों का शिविर दिवस से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाना सुनिश्चित करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा आम नागरिकों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मर्सिगा राम जांगिड़, चेयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
