वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। सोजत क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बासना बेरा मातावा के गौ भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री किरवा मामाजी मंदिर, डूठरिया ढाणी (पाली) में गौ माता का मायरा भरा।
गांव के भीखाराम जी पुत्र चेनाराम जी चौधरी और राजूराम जी पुत्र चेनाराम जी चौधरी ने गाजे-बाजे के साथ यह मायरा भरा। मायरे में 75 हजार रुपए नकद, 3 ग्राम सोना, 16 तोला चांदी, भोपा जी और गोपी जी को वस्त्र, तथा गौ माता को ओढ़नी अर्पित की गई। कुल मिलाकर 1.45 लाख रुपए का मायरा भरा गया।
इस अवसर पर गांव से नेमीचंदजी परीहार, मंगलाराम सीरवी, देवाराम सीरवी, मोतीलाल सीरवी, ढगलाराम सीरवी, तुलसीराम सीरवी, राजूराम सीरवी, गणेशराम सीरवी, वालाराम सीरवी, ताराराम सीरवी, वोराराम सीरवी, पुनाराम जणवा, दोलाराम जणवा और केसाराम सीरवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।