✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
सोजत/भेसाणा। खेत में काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गैरी बाई (धर्मपत्नी गोपाराम गहलोत) निवासी बेरा बोतावा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, गैरी बाई गुरुवार 18 सितंबर 2025 को अपने खेत में मजदूरों के साथ काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन व ग्रामीण उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेसाणा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गैरी बाई के असामयिक निधन से परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। स्वजनों ने बताया कि गैरी बाई हमेशा से खेती-बाड़ी में सक्रिय रहती थीं और गांव के सामाजिक कार्यों में भी भाग लेती थीं।
उनकी शव यात्रा शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे बेरा बोतावा स्थित निवास से रवाना होकर भेसाणा श्मशान घाट पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार संपन्न होगा।
ग्रामीणों व परिजनों ने कहा कि गैरी बाई का निधन परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति है।
ओम शांति… ओम शांति।
खेत में काम करते हुए महिला की तबीयत बिगड़ी, इलाज से पहले ही तोड़ा दम

Leave a comment
Leave a comment