अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। कबीर पंथ के संत श्री बींजाराम जी साहेब की पुण्यतिथि शुक्रवार को श्रद्धा और उमंग के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर संत श्री छोगाराम जी धर्मार्थ ट्रस्ट आश्रम राम प्याऊ, सोजत की ओर से विशेष कार्यक्रम रखा गया है।
आश्रम के अध्यक्ष श्री बिरदीचंद गहलोत ने बताया कि पुण्यतिथि पर महंत श्री राम विलास जी साहेब सहित अन्य संत और साध्वियों के पावन सानिध्य में दोपहर को सत्संग का आयोजन होगा। इस दौरान श्री केशवदास साहेब, श्री खूमदास साहेब, साध्वी चेनाबाई, सूखा बाई आदि प्रवचन देंगे।
समारोह की तैयारियों में सुरेश परिहार, गणपत लाल टांक, गणपत लाल सुथार, राकेश, सोहनलाल, भंवरलाल, ओमप्रकाश जांगिड़, श्याम, प्रकाश, वेनाराम और रमेश सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।