(✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा)
सोजत सिटी। सरगरा समाज 52 पट्टी राजाबलि पिचियाक धाम के नवनियुक्त अध्यक्ष कालुराम चौहान (हेमावास) ने कहा कि शिक्षित और संगठित समाज ही प्रगति और उन्नति की दिशा में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा, “संगठन में शक्ति है और समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करना आवश्यक है।” यह विचार निम्बेश्वर महादेव मंदिर, चांदपोल गेट, सोजत में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम के दौरान चौहान ने समाजबंधुओं से अपील की कि वे समाजोत्थान के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं। उन्होंने समाज में राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हुए कुरीतियों के त्याग का आह्वान किया।
समाज में शिक्षा और बालिका शिक्षा पर जोर
पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद माताजी गुड़ा ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बालिका शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
अखिल भारतीय सरगरा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहरलाल गहलोत (पाली) ने राजाबलि मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को गति देने के लिए समाजबंधुओं का अधिक से अधिक समर्थन जरूरी है।
सम्मान और एकता का संदेश
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष चौहान सहित 32 गांवों के पंचगणों का साफा, शॉल और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रमुख विद्वान, उद्यमी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
उपस्थित गणमान्यजन
समारोह में शिक्षाविद् नारायणलाल गहलोत, मेहंदी उद्यमी महेश गहलोत, राजाबलि प्रगतिशील विचार मंच के अध्यक्ष विनोद मारू सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया और समाज की प्रगति के लिए संगठित होकर कार्य करने का वादा किया।
समारोह का समापन
समारोह में हर्षोल्लास और उत्साह का माहौल रहा। यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा गया।