✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
बालोतरा।
भजन गायक प्रकाश माली के समर्थन में शुक्रवार को बालोतरा में माली समाज ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। समाज के सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो को लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आक्रोश
माली समाज के प्रमुख प्रतिनिधि अमराराम सुन्देशा ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने भजन गायक प्रकाश माली की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इससे प्रकाश माली की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हरकत से न केवल भजन गायक का व्यक्तिगत सम्मान आहत हुआ है, बल्कि पूरे माली समाज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
माली समाज के लोगों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। समाज के वरिष्ठ जनों ने बताया कि कुछ लोग झूठे बैनर और अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर समाज की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन में समाज के कई गणमान्य लोग और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कलाकारों की गरिमा की रक्षा की मांग की और सरकार से दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया।