पाली से दिलीप बालवंशी की विशेष रिपोर्ट…
पाली।शहर के नया हाउसिंग में आर्किड्स सेंट्रल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस , नया हाउसिंग बोर्ड की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता ठाकुर ने बताया कि कक्षा नवीं के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी शिक्षक दिलीप बालवंशी के निर्देशन में जगदीश चंद्र माथुर के नाटक ‘रीढ़ की हड्डी’ का मंचन किया गया।
नाटक के माध्यम से बताया गया कि समाज में स्त्री शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है परंतु जब बात आती है उनके सम्मान की, अधिकारों की तो हमारा पुरुष-प्रधान समाज नारी को अपने पीछे तथा पुरुष नियंत्रण में रखने का प्रयास करता है।
पुरुष को बेटी के रूप में, बहन के रूप में या पत्नी के रूप ऐसी स्त्री चाहिए जो उनका कहना माने ना कि उनके फैसले में अपनी सहमति या असहमति प्रकट कर। नर-मादा, स्त्री-पुरुष में शारीरिक भेद लिंग के आधार पर हमें विभक्त करता है ना कि श्रेष्ठता दर्शाता है।
नाटक प्रस्तुति में विद्यालय के जैनिश लोढ़ा, भूमिका नंदा, गुंजन योग, दर्शन जैन, कमल बिश्नोई, मंनित जैन, वंश खत्री, प्रांजल सिसोदिया आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती गीता ठाकुर ने इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों तथा शिक्षक की सराहना की तथा समन्वयक श्रीमती नैना मेड़तवाल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए महिलाओं को उचित अवसर दिए जाने चाहिए।