अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत श्रावण मास के तीसरे सोमवार को अरावली पहाड़ में स्थित पौराणिक महान चमत्कारिक स्थल के साथ संतों की तपोभूमि पाली जिले में सोजत के निकट स्थित धारेश्वर महादेव मंदिर पर सोजत किराणा एव अनाज व्यापार संघ से जुड़े सैकडों व्यापारियों की उपस्थिति में वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जहा सोजत सिटी के व्यापारियों ,आगुंतक एवं विशिष्टजनों ने सर्वप्रथम भगवान धारेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर धार्मिक लाभ अर्जित किया ।
इस अवसर पर सोजत विधायक शोभा चौहान भी यहां दर्शन करने पहुंची ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का किया स्वागत ।
व्यापार संघ के अध्यक्ष घनश्याम लखानी की अगुवाई एवं संघ के वरिष्ठ व्यापारियों व उद्योगपति निरंजन वैष्णव , हरिकिशन गर्ग , राजेश अग्रवाल , नंदकिशोर
माहेश्वरी, गणपतलाल पंवार, मोहनलाल सोलंकी , मुकेश पुरस्वाणी , भगाराम बोराणा , कैलाश बोराणा की उपस्थिति में व्यापार संघ की गतिविधियों पर चर्चा की गई ।
सभी ने यहां की सुरमई घाटी में स्थित मां चामुंडा माता व अन्य देव मंदिरों के दर्शन कर यहां की प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन कर रोमांचित हो उठे।
इसके अलावा यहां बह रहे मनोहरी झरनो के नीचे बैठकर घंटों तक स्नान पूजा का आनंद लिया ।
व्यापार संघ द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र एवं सुदूर स्थानों पर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
यह संघ का 26वां वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम था।
इस अवसर पर घनश्याम अग्रवाल , मोहनलाल बौराणा, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक वैष्णव , राजेश लखानी , नरेश लखानी, गोपाल लखानी, राजेश पुरस्वाणी , कन्हैयालाल बोराण, रमेश राठौड ,लक्ष्मण, प्रकाश, घनश्याम ,सोहन मेवाडा , गोपाल परिहार, राजेश पुरस्वाणी आदि अन्य कई व्यापारीगण उपस्थित थे।