महाराष्ट्र के नासिक जिले में अदालत परिसर अचानक युद्ध का मैदान बन गया जब एक सास और बहू के बीच तीखी बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते और गाली-गलौज करते नजर आ रही हैं।
कैसे शुरू हुआ ये संग्राम?
यह झगड़ा अदालत में सुनवाई के बाद शुरू हुआ। जैसे ही दोनों पक्ष कोर्ट से बाहर निकले, पहले जुबानी जंग छिड़ी और फिर मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। वीडियो में दिख रहा है कि सास ने बहू के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया, तो बहू ने भी पीछे हटने के बजाय सास को नोच डाला।
भीड़ बनी मूकदर्शक, पुलिस को बुलाया गया
इस झगड़े के दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मी और वकील भी वहां मौजूद थे, लेकिन शुरुआत में किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। कुछ समय बाद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप किया और पुलिस को बुलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।
कोर्ट परिसर में दिनभर रही चर्चा
इस फ्री-स्टाइल लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कोर्ट परिसर में भी यह घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। इस झगड़े के दौरान पास खड़ी एक स्कूटी भी गिर गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में जुटी है।
हकीकत मे यह घटना हमे सोचने पर विवश करती है कि अब हमारे समाज कि पारिवारिक रिश्तों कि खटास इतनी बढ़ गयी है कि हमे आपसी मसलो के लिए अदालतों के दरवाजे खटखटाने पड़ते है और उससे भी मन शांत नही होता कि जहाँ न्याय कि उम्मीद लगाए पहुँचे थे वही लात घुसे चलाने तक कि नोबत आ जाती है।