
✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
जोधपुर, ओसियां। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी टेक्नीशियन द्वितीय बजरंग दास, जो कि आऊ तहसील के गोरछिया बेरा GSS (ग्रिड सब-स्टेशन) पर कार्यरत था, को ACB ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
रिश्वत की एवज में कर रहा था बिलों की औसत गणना
ACB के अनुसार, आरोपी बजरंग दास ने परिवादी से उसके सात कृषि कनेक्शनों के बिलों की औसत गणना करने और समय पर बिल जारी करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। परिवादी इस भ्रष्टाचार से परेशान होकर ACB के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ACB की मुस्तैदी से पकड़ा गया आरोपी
ACB टीम ने योजना बनाकर जैसे ही आरोपी को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, वैसे ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। ACB अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा
यह कार्रवाई बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली है। किसानों को समय पर बिजली कनेक्शन और सही बिल प्राप्त करने के लिए रिश्वत देनी पड़ रही थी, लेकिन ACB की सक्रियता से इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है।
ACB की अपील: रिश्वतखोरी के खिलाफ शिकायत करें
ACB अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी उनसे अवैध रूप से रिश्वत मांगता है तो तुरंत ACB हेल्पलाइन पर शिकायत करें। सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह कार्रवाई ACB की भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मुहिम को और मजबूत बनाती है।