वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।



सोजत सिटी। अशोका टेंट ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश टांक द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में संपूर्ण भारतवर्ष से पधारे टेंट व्यवसायी साथियों के लिए निशुल्क भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी। इस सेवा का लाभ अमृत स्नान के लिए आए सभी टेंट व्यवसायियों ने उठाया और इसे सराहा।
मुकेश टांक के इस सामाजिक और निःस्वार्थ सेवा कार्य के लिए पाली जिला टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनका साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पाली जिला टेन्ट एसोसिएशन के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, अध्यक्ष दिनेश सिरवी, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष भेरूसिंह, सलाहकार सुमेर सिंह, संपत सैन, चंपालाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही सोजत तहसील टेंट एसोसिएशन के संरक्षक रामलाल टाँक अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत घांची, सचिव प्रकाश गेहलोत माली, ओमप्रकाश, कैलाश पंवार, सुजाराम राठौड़ सहित कई पदाधिकारी भी इस सम्मान समारोह में शामिल हुए। सोजत रोड ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय कुमार सैन एवं बगड़ी नगर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सलीम भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
इस सम्मान समारोह में अनेक टेंट व्यवसायी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने मुकेश टांक के इस निःस्वार्थ सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि यह सेवा न केवल टेंट व्यवसायियों के लिए प्रेरणादायक है बल्कि मानवता की सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।