अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत ।धारेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई कांवड़ यात्रा सोमवार को सोजत स्थित पुर्णेश्वर धाम मंदिर, घांचियों की प्याऊ पहुँची। यह यात्रा हर वर्ष सोजत की प्रतिष्ठित संस्था टाँक टाइगर ट्रेवल्स द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आयोजित की जाती है।
यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं व नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का भावपूर्ण स्वागत किया गया। धार्मिक धुनों, भजनों और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस आयोजन में श्याम टाँक, रमेश टाँक, दिलीप टाँक, शिवलाल गेहलोत, मदन गेहलोत मोदी, जगदीश व्यास, महेंद्र टाँक, भँवरलाल और मदनलाल टाँक का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने इस धार्मिक यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
नगरवासियों ने यात्रा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं की भक्ति भावना की सराहना की और टाँक टाइगर ट्रेवल्स द्वारा हर वर्ष किए जा रहे इस पुण्य कार्य की प्रशंसा की।