अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सोजत विधानसभा क्षेत्र में अपने संगठन का विस्तार करते हुए अहम नियुक्तियाँ की हैं। पाली जिले के AIMIM प्रभारी सद्दाम हुसैन हबीबी और जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट ने सोजत विधानसभा के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की।
इसमें नियामत अली रंगरेज को सोजत विधानसभा का अध्यक्ष और मोहम्मद वकिल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही पूरी कार्यकारिणी की जानकारी उपखंड अधिकारी मसिंगाराम को भी दी गई।

घोषणा के अवसर पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें:
सद्दाम हुसैन हबीबी (जिला प्रभारी),आसिफ खान सिलावट (जिला अध्यक्ष),रमजान अशरफी (सोशल मीडिया प्रभारी, पाली जिला),गौस मोहम्मद (शहर महासचिव, पाली),जावेद अली रंगरेज(विधानसभा उपाध्यक्ष),नौशाद अली रंगरेज (सचिव),युसूफ भाई पठान (महासचिव)सरियाज शेख (सदस्य)
मुख्य रूप से मौजूद रहे।
AIMIM के इस संगठनात्मक विस्तार से सोजत विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।