ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ कांवड़ियों का किया शिव नगरी में प्रवेश पर स्वागत
16 वीं कांवड़ यात्रा में 341 कांवड़िया ने निभाई भागीदारी

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही की रिपोर्ट
सोजत। निकटवर्ती सवराड गांव से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 16 वीं कांवड़ यात्रा निकाली जिसमें सवराड प्राकर्तिक भू शिवलिंग शिवराजपुर से कांवड़िया के शिव नगरी में प्रवेश करने से पहले ढोल नगाड़ा, डीजे, जेसीबी से पुष्प वर्षा से स्वागत किया। महिलाएं मंगल गीत गाती हुए गांव के मुख्य द्वार पर जोरदार स्वागत किया गया। गांव में भगवामय माहौल हो गया, बोले नाथ के जय जय कार से गूंजते हुए प्राकर्तिक भू शिवलिंग महादेव मंदिर पहुंची वहां पंडितों द्वारा विधी विधान से हवन आउती देकर, अभिषेक किया गया साथ ही ग्रामीणों द्वारा मंदिर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। मंदिर में सभी ग्रामीणों का दिन भर भक्ति का माहौल रहा भक्तों ने नारियल अगरबती चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी।