सोजत सिटी. विद्या भारती विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षक करवाने वाले विद्यालय मोती सिंह सेठिया आदर्श विद्या मंदिर द्वारा वर्ष प्रतिपदा 2082 नव वर्ष मनाया गया। जिसमें विद्यालय के मुख्य द्वार, चांदपोल गेट, राजपुर गेट, काका चौराहा, एसडीएम चौराहा, पुराना सिनेमा हॉल चौराहा पर आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों का तिलक लगाकर नव वर्ष मनाया गया प्रधानाचार्य दीप सिंह राजावत मुकनाराम, प्रवीण मोयल प्रेमाराम, ललित चौहान, हडमत, आरती गौड,शिल्पाभट्ट, पुष्पा जांगिड़, मोनिका सांखला रंजना श्रीमाली ने बड़े उत्साह के साथ नव वर्ष का तिलक लगाकर रंगोली बनाकर स्वागत किया। अधिवक्ता गजेंद्र गहलोत सपत्नीक वहां उपस्थित थे। यह जानकारी प्रचार प्रमुख प्रवीण मोयल ने दी।

