वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी में प्रचंड गर्मी को देखते हुए पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल की गई है। उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ ने कहा कि बेजुबान परिंदे अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं कर सकते, लेकिन पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम इन जीवों की रक्षा के लिए एकजुट प्रयास करें।

उपखंड कार्यालय सोजत में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परिंडा अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने पर चर्चा हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि सामाजिक संस्थाओं और भामाशाहों के सहयोग से 4,000 परिंडे लगाए जाएंगे, जिनमें पूरी गर्मियों के दौरान शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपत सिंह सांखला ने कहा कि पशु-पक्षी और प्रकृति के प्रति संवेदनशील होना हम सबका दायित्व है। उन्होंने गर्मियों में पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था को आवश्यक बताया। भामाशाह एवं समाजसेवी अनोपसिंह लखावत ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी परिंडा अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा, और जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री की अभिनव पहल से यह पूरे पाली जिले में चलाया जा रहा है।
एसीबीईओ दिवितीय मो. रफीक ने बताया कि शिक्षा विभाग इस अभियान को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर धरातल पर उतारेगा। बच्चों को अभियान में भागीदारी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
इस मौके पर तहसीलदार दिलीप सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोहिल, सोजत सेवा मंडल मंत्री पुष्पत राज मुणोत, अभिनव कला मंच सचिव चेतन व्यास, भारत विकास परिषद अध्यक्ष देवीलाल सांखला समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
अभियान की शुरुआत 7 अप्रैल को धीनावास से की जाएगी, जिसमें शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायतों एवं आमजन का सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाकर पक्षियों के जीवन की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।