अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से आयोजित बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा में सोजत से तीन कार्यकर्ता शामिल हुए। हजारों वर्षों से चली आ रही यह ऐतिहासिक यात्रा पूंछ जिला मंडी के राजपुर ग्राम स्थित बाबा बुढ़ा अमरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आयोजित की जाती है।
1996 से बाबा अमरनाथ यात्रा को देश के युवाओं ने अपने बलिदान से प्रतिष्ठित किया है। कठिन परिस्थितियों और आतंकी हमलों के बावजूद लाखों श्रद्धालु हर वर्ष बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए जाते हैं। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बजरंग दल ने 2005 में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का संकल्प लिया था। 2006 में अमरनाथ भूमि आंदोलन ने राष्ट्रीय विरोधियों और उनके संरक्षण में काम करने वाले नेताओं को भी झुकने के लिए विवश किया था।
यात्रा का कार्यक्रम
यह यात्रा 26 जुलाई को जम्मूतवी ट्रेन से रवाना होगी।
27 जुलाई: जम्मू के विश्राम यात्री शिविर भगवती नगर में ठहराव।
28 जुलाई: जम्मू भ्रमण।
29 जुलाई: प्रातः 5 बजे बस द्वारा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान, विभिन्न मंदिरों के दर्शन और पूंछ में विश्राम।
30 जुलाई: बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन एवं सुंदरबनी में रात्रि विश्राम।
31 जुलाई: शिवखोड़ी दर्शन और कटरा में रात्रि विश्राम।
1 अगस्त: वैष्णो देवी दर्शन।
2 अगस्त: जम्मू प्रस्थान एवं रात्रि विश्राम भगवती नगर।
3 अगस्त: जम्मूतवी ट्रेन से वापसी।
इस बार यात्रा में बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन को भी शामिल किया गया है।
3 अगस्त: जम्मू बेस कैंप से बालटाल प्रस्थान।
4 अगस्त: अमरनाथ बाबा बर्फानी के दर्शन।
5 अगस्त: बालटाल से वापसी एवं विश्राम।
6 अगस्त: खीर भवानी मंदिर दर्शन, सोनमर्ग से श्रीनगर।
7 अगस्त: श्रीनगर से जम्मू।
8 अगस्त: रेलवे स्टेशन से वापसी।

इस यात्रा में सोजत से अर्जुन सोलंकी, मनीष गहलोत और जितेंद्र पालरिया शामिल हुए। रवाना होने से पूर्व विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इनका भव्य स्वागत कर भगवा दुपट्टा पहनाकर विदाई दी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के महेंद्र टांक, सोजत प्रखंड उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, लक्की जोशी, हरिकिशन चौहान, नवीन शर्मा, राजेंद्र टेलर, हीरालाल काठेर, पिंटू सैनी तंवर, जितेंद्र बोराणा, नंदकिशोर प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।