अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी। संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की 21 संस्कृत प्रतिभाओं का चयन किया गया है। इन प्रतिभाओं को आगामी 7 अगस्त को जयपुर में आयोजित संस्कृत विद्वत् समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे।
ओम विश्वदीप गुरुकुल आश्रम, जाडन के स्वामी राजेंद्र पूरी जी महाराज भी सम्मानित होने वाले विद्वानों में शामिल हैं। यह सम्मान उन्हें संस्कृत शिक्षा में किए गए नवाचारों, शोध कार्यों और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया जा रहा है।
स्वामी राजेंद्र पूरी महाराज के चयन पर पाली जिले के विभिन्न संस्कृत विद्वानों और उनके अनुयायियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।