सोजत। स्थानीय बस स्टैंड स्थित श्री रोकड़िया बालाजी मंदिर परिसर में रविवार को धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण में सुंदरकांड पाठ व संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर संगीत मय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात सुधीर दवे द्वारा संकीर्तन, रामधुन एवं श्रीराम स्तुति प्रस्तुत की गई, जिससे समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम के दौरान सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान का जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं तथा मिठाई खिलाकर बधाइयां दीं। विधायक चौहान ने भी उपस्थितजनों को केक खिलाकर सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति राजेश तंवर, राजेश अग्रवाल, माली समाज अध्यक्ष चंपालाल सांखला, चौधरी गोरधन लाल गहलोत, चेतन व्यास, चौधरी ताराचंद सैनी, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, प्रफुल्ल ओझा, प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश चौहान, हीरालाल कांठेर, गौतम तंवर, श्याम सिंह चौहान, ओम प्रकाश, राजेंद्र शर्मा, हरिनारायण पाराशर, मदन भाई मोदी, दिलीप व्यास, कमल श्रीमाली, सोहनलाल, श्यामलाल गहलोत, मांगीलाल चौहान, नरपतसिंह सोढ़ा, मदन मोदी, राजकुमार चौधरी, जवरीलाल बौराणा, राकेश भटनागर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।