राजस्थान में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटों से तेज बारिश, धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इससे जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं तूफान और बारिश ने कई स्थानों पर भारी नुकसान पहुंचाया है।

20 जिलों में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर शुक्रवार को देखा गया। बीकानेर, हनुमानगढ़, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, करौली समेत करीब 20 जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई। बीकानेर और हनुमानगढ़ में दोपहर को ही घना अंधेरा छा गया, जिसके बाद तेज बारिश ने जनजीवन को बाधित कर दिया।
तेज हवाओं ने मचाई तबाही
भरतपुर और अजमेर में तेज अंधड़ से पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। अजमेर के पुष्कर में शादी समारोह के दौरान टेंट उड़ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। करौली में धूल भरी आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई स्थानों पर कच्चे मकानों के छप्पर और टीन शेड उड़ने की घटनाएं सामने आईं।
उदयपुर में तेज तूफान और बारिश

उदयपुर में देर रात अचानक मौसम ने करवट ली। तेज अंधड़, धूल भरी हवाएं और मेघगर्जन के साथ हुई बारिश से पूरे शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि से खेती और निर्माण कार्य प्रभावित हुआ। भारतमाला प्रोजेक्ट क्षेत्र में भी ओले गिरने से कामकाज बाधित हुआ है।
तापमान में गिरावट, बारिश से मिली राहत
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को भरतपुर के रूपवास में सर्वाधिक 12.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, श्रीगंगानगर और डबोक में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता 7% से 65% के बीच रही।
फ्लाइट डायवर्ट, यात्री परेशान
जयपुर में खराब मौसम के कारण मुंबई-जयपुर इंडिगो फ्लाइट 6E241 को जोधपुर एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। यात्रियों को फ्लाइट में ही इंतजार करना पड़ा। जयपुर में मौसम साफ होने के बाद ही उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
प्रशासन सतर्क, अलर्ट जारी
राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बिजली विभाग की टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है। लोगों से सावधानी बरतने और घरों में ही रहने की अपील की गई है।