मारवाड़ जंक्शन। आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के सिंधी बाजार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला सहसंयोजक पंकज चौधरी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हमें समानता और न्याय का मार्ग दिखाता है। हमें उनके विचारों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर मोहम्मद रफी, शैलेश वर्मा, ताराचंद शर्मा, घनश्याम चौधरी, हेमंत जैन, देवेंद्र सिंह मीणा सहित कई अधिकारी, नेता एवं समाजसेवी मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और संविधान के प्रति सम्मान को समर्पित रहा।