सोजत सिटी, 21 अप्रैल 2025 – शनिवार 19 अप्रैल को रूपावास-लुंडावास मार्ग पर हुई ठेकेदार निसार कुरैशी से मारपीट और 10 हजार रुपए की लूट की सनसनीखेज वारदात का सोजत पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे हुई थी, जब भवन निर्माण ठेकेदार निसार कुरैशी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया था और उसके साथ मारपीट कर 10 हजार रुपए लूट लिए थे। घायल हालत में कुरैशी को सोजत के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से मामला दर्ज कर जांच शुरू की और विशेष टीम गठित की। जांच में पुलिस ने बिलावास क्षेत्र के तीन आरोपियों—धर्माराम पुत्र चम्मालाल, महेंद्र पुत्र तेजाराम और चुन्नीलाल पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
सोजत पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक हलकों में सराहना हो रही है। और इस केस का जल्दी खुलासा करने के लिए सोजत पुलिस और अधिकारी बधाई के पात्र है।
गौरतलब है कि इस घटना की सबसे पहली खबर सोजत न्यूज ने ही प्रकाशित की थी।