सोजत सिटी — बुधवार 7/5/25 कि रात्रि को सोजत शहर एक विशेष अनुभव का साक्षी बना, जब सरकारी आदेशानुसार संपूर्ण शहर में 10:30 बजे रात्रि को 15 मिनट के लिए बिजली बंद कर युद्धाभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया।
शहर के नागरिकों ने प्रशासनिक आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपने-अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइटें समय पर बंद कर दीं। इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में हूटर की तेज़ आवाजें गूंज उठीं, जो हर गली और मोहल्ले तक पहुंच रही थीं।
यह युद्धाभ्यास प्रशासन की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का एक अहम हिस्सा था। इसका उद्देश्य नागरिकों में जागरूकता फैलाना और संकट के समय अनुशासन बनाए रखने की महत्ता को रेखांकित करना था।
15 मिनट तक चला यह ड्रिल शहरवासियों के लिए न केवल रोमांचक रहा, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक होने का भी अहसास हुआ। बहुत से लोगों ने इस दौरान छतों पर खड़े होकर चारों ओर का दृश्य देखा और इस अभूतपूर्व क्षण को कैमरे में भी कैद किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मॉक ड्रिल को सफल बताते हुए नागरिकों का धन्यवाद किया