सोजत (संवाददाता अजय कुमार जोशी): वी सोच महाविद्यालय का परिसर आज देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया जब कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद” के नारे लगाए, जिससे महाविद्यालय परिसर गूंज उठा।

इस आयोजन में बी.ए. के छात्रों ने हाथों में तिरंगे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में संदेश लिखे पोस्टर लेकर देश के प्रति अपने जज्बे और समर्थन को प्रदर्शित किया। उनके चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक हेरम्ब भारद्वाज ने छात्रों के इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आज का युवा वर्ग सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है।” उन्होंने आगे कहा, “तिरंगा हमारी एकता और शक्ति का प्रतीक है और यह प्रदर्शन यह संदेश देता है कि युवा किसी भी चुनौती से निपटने को सदैव तैयार है।”
प्राचार्या वर्षा तिवारी ने भी इस देशभक्तिपूर्ण आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा, “छात्रों का उत्साह और राष्ट्रप्रेम देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह प्रदर्शन युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति को दर्शाता है।”
जब देशभर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चाएं चल रही हैं, ऐसे में वी सोच महाविद्यालय के विद्यार्थियों का यह समर्थन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि अन्य युवाओं को भी राष्ट्रहित में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा।